kissht app se loan kaise le | बस 5 मिनट में जाने Kissht App से Loan कैसे ले

55

kissht app se loan kaise le > दोस्तों आज का समय ऐसा चल रहा है जब किसी को किसी पर भरोसा नहीं है जिसके कारण कभी-कभी हमारे साथ ऐसा हो जाता है कि हमें पैसों की जरूरत पड़ जाती है लेकिन हमारा साथ कोई नहीं

देता हमे कभी-कभी मेडिकल इमरजेंसी आ जाती है जिसके कारण हम अपने दोस्त या रिश्तेदार से पैसे मांगने जाते हैं लेकिन बाह नहीं देते क्योंकि उन लोगों को हम पर भरोसा नहीं होता जिसके कारण हम सोचते हैं कि हमें बैंक लोन दे दे

लेकिन ऐसे समय में बैंक भी लोन नहीं देती तो दोस्तों अगर आप भी लोन लेने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए एक kissht app  लेकर आए हैं जो आपके घर बैठे केवल आधार और पैन कार्ड के माध्यम से आपके सीधे बैंक अकाउंट में लोन

देती है इसके लिए आपको कहीं पर भी जाने की जरूरत नहीं है आप केवल अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके इस एप्लीकेशन से काफी आसानी से लोन ले सकते हैं

kissht app क्या है 

kissht app एक एंड्रॉयड एप्लीकेशन है जिसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं इसके अलावा अगर आपके पास एप्पल का आईओएस वर्जन है तो आप इसे एप्पल स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं इसके अलावा आप kissht.com पर जाकर भी इसे एक्सेस कर सकते हैं इसका मकसद केवल लोन देना है और यह ऑनलाइन ही उपलब्ध है आप इसे

ऑफलाइन लोन नहीं ले सकते क्योंकि इसकी ब्रांच कहीं पर भी उपस्थित उपस्थित नहीं है यह केवल ऑनलाइन सुविधा प्रदान करती है और आप भारत में किसी भी कोने में हो आप इस एप्लीकेशन की मदद से काफी आसानी से लोन ले सकते हैं

लेख का नाम Kissht App Se Loan Kaise Le
ऐप का नाम Kissht : Instant Life of Credit
कुल डाउनलोड 10 मिलियन से अधिक
ऐप रेटिंग 4.1 स्टार
लोन राशि 10000 से 1 लाख रूपये
ब्याज दर 14% से 28%
लोन चुकाने का समय 3 महीन से 24 महीने का समय
आवश्यक आयु 18 वर्ष से अधिक
प्रमाणित NBFC और RBI द्वारा

 

क्या kissht  Loan App  सिक्योर है ?

तो चलिए दोस्तों जानते हैं kissht app सुरक्षित है या नहीं है

  • kissht app आपसे कभी भी कांटेक्ट us की परमिशन नहीं मांगता जिससे आपके कांटेक्ट इसके पास नहीं जाते
  • kissht app आपके परिवार दोस्त या रिश्तेदार के लिए कॉल करके परेशान नहीं करता कि आपके इस वक्त रिश्तेदार या दोस्त ने हमसे लोन लिया है
  • यह लोन आपसे किसी भी प्रकार की गली-गलौच  नहीं करता आपके सारे कॉल रिकॉर्ड किए जाते हैं अगर आपके साथ अवध भाषा का प्रयोग करता है तो आप उनके सीनियर से की शिकायत कर सकते हैं
  • आपके किसी भी पर्सनल डाटा को यह इंस्टॉल कर कर नहीं रखता अगर आप इस लोन एप्लीकेशन में आपका डाटा डिलीट करना चाहते हैं तो आप बाह भी कर सकते हैं
  • आपके पास इसके केवल रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही कॉल आती है इसके अलावा या किसी फालतू के नंबर से आपको कॉल कर करके बार-बार परेशान नहीं करता
  • यह एप्लीकेशन आपकी जानकारी किसी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के साथ शेयर नहीं करता

Kissht  Loan  App  की Eligibility  Criteria  क्या है ?

अगर आप kissht एप्लीकेशन से लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास कुछ पात्रता होनी जरूरी है जो कि इस प्रकारहै

  • आपकी उम्र 21 वर्ष से 58 वर्ष के बीच होनी चाहिए और आपके पास या तो कोई बिजनेस होना चाहिए या कोई जॉब होनी चाहिए
  • आपकी मंथली इनकम 12000 से ज्यादा होनी चाहिए
  • आपके पास केवाईसी करने के लिए वैलिड डॉक्यूमेंट होने चाहिए इसके अलावा आपका सिबिल स्कोर 700 से ऊपर होना चाहिए अगर आपका सिविल स्कोर 700 से ऊपर है तो आप इसमें लोन के लिए काफी आसानी से अप्लाई कर सकते हैं
  • इसके अलावा आपको भारतीय नागरिक होना भी जरूरी है अगर आप भारत के नागरिक है तब भी आप इससे काफी आसानी से लोन ले सकते हैं
  • आपके पास एक बैंक अकाउंट होना भी जरूरी है और बैंक अकाउंट एक्टिव होना चाहिए क्योंकि उसमें 3 महीने की बैंक स्टेटमेंट आपको इसमें अपलोड करनी होती है अगर आप बिजनेस करते हैं तो उससे जो भी इनकम होती है वह आपके इसी बैंक अकाउंट में आनी चाहिए अगर आप जॉब करते हैं तो जॉब  की सैलरी भी महीने की इसी अकाउंट में आना चाहिए

Kissht  Loan  App  से लोन लेने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

kissht app से लोन लेने के लिए आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट होना जरूरी है जो कि इस प्रकारहैं

सबसे पहले आपके पास एक आधार कार्ड का होना जरूरी है इसके अलावा आपके पास पैन कार्ड भी होना चाहिए आपके पास 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट भी होना जरूरी है

इसके साथ आपको इसमें एक लाइव सेल्फी भी अपलोड करनी होती है इसके अलावा आप अपने अकाउंट से ऑटो डेबिट सेट कर सकते हैं जिससे emi ऑटोमेटिक कटती रहेगी

Kissht  Loan  App  से लोन कैसे अप्लाई करे ?

kissht app से लोन अप्लाई करने का प्रक्रिया काफी सिंपल है आप अपने मोबाइल से इसमें लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं इसकी प्रक्रिया इस प्रकार है

सबसे पहले प्ले स्टोर में जाकर आपको इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है इसके बाद आप मोबाइल नंबर या ईमेल की मदद से इसमें लोगिन कर सकते हैं फिर इसके बाद आपको अप्लाई बटन पर क्लिक करना कर लेना है इसके बाद आपको पैन कार्ड नंबर डालकर कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपको आपकी पर्सनल डिटेल

भरनी है जैसे जन्म तारीख इत्यादि इसके बाद आपको आपका वर्तमान पता भर देना है इसके बाद आपको एक रेफरल नंबर देना होगा जो दो लोगों का हो सकता है अगर आपका मोबाइल बंद आता है तो इसी इन्हीं दो नंबर पर कॉल आएगा

इसके बाद आपको allow बटन पर क्लिक करना है और आप अपने आधार कार्ड से केवाईसी पूरी करके एक सेल्फी अपलोड कर सकते हैं इसके बाद आपको बैंक अकाउंट ऐड करना होता है और आपकी सारी डिटेल उसमें भरनी  होती है इसके बाद आपका लोन अप्रूव होने पर आपके बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाता है

kissht app se loan kaise le final word 

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको kissht app के बारे में विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

Kissht App Se Loan Kaise Le, Kissht Loan Apply Process, Kissht Loan Eligibility, Kissht Loan Documents Required, Kissht Instant Loan Kaise Milega

Related Posts

Previous articleKreditBee Se Loan Kaise Le फुल इनफार्मेशन हिंदी मे
Next articlepersonal loan kaise le | आधार कार्ड से 1 लाख का पर्सनल लोन कैसे ले ?
ROHIT THAKUR
Rahul Thakur is a versatile writer with a keen interest in a variety of topics, including IPL team insights, technical trends, satta matka strategies, mobile reviews, and government schemes (Sarkari Yojana). His articles blend thorough research with easy-to-understand language, ensuring readers get valuable and actionable information. Whether it's exploring the latest in technology, diving into the cricketing world, or simplifying government initiatives, Rahul's writing caters to a broad audience. Stay tuned as he brings you engaging and informative content across diverse domains!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here